संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

और मैंने हमेशा "जीवन" को चुना..

चित्र
जीवन — एक साधारण-सा शब्द है, लेकिन अपने भीतर अनगिनत रंग और अर्थ समेटे हुए है। हर व्यक्ति के जीवन में ऐसे क्षण आते हैं जब चुनौतियाँ, निराशा और अंधकार चारों ओर घिर जाते हैं। ऐसे में कई बार हार मान लेना एक आसान विकल्प लगता है, लेकिन जो इसे जीत में बदल देता है, वही असली विजेता कहलाता है। मैंने भी अपने जीवन में ऐसे अनेक मोड़ देखे, जब हार मान लेना संभव था, लेकिन हर बार मैंने "जीवन" को चुना। मैंने महसूस किया कि जीवन में हर स्थिति अस्थायी होती है। दुख हमेशा के लिए नहीं रहता और खुशी भी पलभर की होती है, लेकिन हर कठिनाई के बाद मिलने वाली सीख स्थायी होती है। इसी विश्वास के साथ मैंने हर चुनौती को स्वीकार किया। जब भी हताशा ने मुझे घेरा, मैंने यह सोचा कि हर समस्या मुझे कुछ नया सिखाने के लिए आई है, और उसे सामना करना ही मेरे जीवन को अर्थ देता है। कई बार ऐसा भी हुआ जब समस्याएं मुझे हर ओर से घेरे रहीं और उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आई। ऐसे समय में हार मान लेना आसान था, लेकिन मैंने हमेशा कोशिश करने का संकल्प लिया। धीरे-धीरे हर नई सुबह ने मुझे नई ताकत दी, और मैं यह समझ पाया कि जीवन सि...